दोस्तों संग दुबई पहुंची Nyasa तो मां संग Suhana Khan ने की पार्टी, देखें स्टारकिड्स ने कैसे बिताया 2022 का आखिरी दिन
बॉलीवुड स्टार किड्स हमेशा चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर ये अपनी शानदार तस्वीरों और पोस्ट से ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं. ऐसे में फैंस भी स्टार्स के साथ ही उनके बच्चों के बारे में भी हर चीज जानना पसंद करते हैं. बता दें कि ये स्टारकिड्स साल 2022 के आखिरी कुछ पल और नए साल के जश्न को एन्जॉय कर रहे हैं.
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे नए साल का जश्न मनाने के लिए थाईलैंड के लिए रवाना हो गई हैं. यहां वह अपनी बेस्टी और अमिताभ बच्चन की नवासी नव्या नवेली नंदा के साथ पहुंची हैं.
नव्या नवेली के साथ अनन्या पांडे की थाईलैंड से कई तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर में अनन्या रेड थाई-हाई स्लिट ड्रेस में ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान अपनी मां गौरी खान संग अलीबाग में नए साल का जश्न मनाने वाली हैं. इससे पहले दोस्तों संग उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अपने करीबी दोस्त ओरहान अवतरमणि और बाकी दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए दुबई रवाना हो गईं. तस्वीरों में न्यासा अपने दोस्तों के साथ खुशी-खुशी पोज दे रही हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका के साथ इन दिनों दुबई में एन्जॉय कर रही हैं. विराट ने अपने परिवार की एक प्यारी तस्वीर साझा की है, जिसमें तीनों एक शैडो के रूप में नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कपल अपनी बेटी के साथ साल 2022 के आखिरी डूबते सूरज को निहार रहे हैं और खुशियों भरी एक नई सुबह का आसरा देख रहे हैं.