Mercii Club Launch: अर्पिता खान की पार्टी में ब्लैक मिनी ड्रेस पहन पहुंचीं सुहाना खान, मलाइका से अदिति तक भी आईं नजर
बहन के इस खास दिन पर सलमान खान शिरकत करना नहीं भूले. ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू जीन्स पहने वे मर्सी लॉन्च पार्टी में पहुंचे.
व्हाइट डिजाइनर आउटफिट में मलाइका अरोड़ा कमाल लग रही थीं. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग हील्स के साथ पूरा किया था.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अर्पिता खान के क्लब लॉन्च पार्टी में शामिल हुईं. ब्लैक कलर की शिमरी मिडी में वे काफी गॉर्जियस दिख रही थीं.
इस दौरान बॉबी देओल अपनी वाइफ तान्या देओल के साथ नजर आए. व्हाइट कलर की ड्रेस में तान्या बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. कपल ने हाथ थामकर कैमरे को पोज दिए.
ब्लैक कलर की इस ड्रेस में हुमा कुरैशी बला की हसीन दिख रही थीं. स्मोकी आइज के साथ ब्लैक हील्स पहने एक्ट्रेस अपना ऑल ब्लैक लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं.
पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया भी मर्सी क्लब लॉन्च पार्टी में पहुंचेय ग्रीन कलर की ड्रेस में जेनेलिया काफी प्यारी लगीं तो वहीं लैवेंडर ब्लेजर पैंट में रितेश भी जच रहे थे.
न्यूली वेड्स कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ भी पार्टी में शामिल हुए. ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर जंप सूट में एक्ट्रेस काफी सोबर दिख रही थीं. वहीं सिद्धार्थ ब्लू शर्ट और डेनिम पहने नजर आए.
वाइफ अर्पिता के क्लब लॉन्च पार्टी में आयूष शर्मा भी अलग अंदाज में दिखे. ब्लैक टीशर्ट के साथ वे ऑरेंज ब्लेजर-पैंट पहने नजर आए.
अनिल कपूर को इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में देख गया. ब्लैक ब्लेजर-पैंट पहने एक्टर डैशिंग दिख रहे थे.
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी कूल लुक में पार्टी का हिस्सा बने. व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक एंज व्हाइट प्रिंटेड जैकेट पहने वे काफी जच रहे थे.