सुहाना खान ने पेरिस ट्रिप से शेयर की अनसीन झलकियां! रैंप पर वॉक करती दिखीं अनन्या पांडे, देखें तस्वीरें
पहली तस्वीर में सुहाना खान ग्रे कलर के इस वार्म वन पीस पहने नजर आ रही हैं. इस लुक के साथ उन्होंने ब्राउन शोल्डर बैग कैरी किया हुआ है. ऐसा लग रहा है कि सुहाना खान की ये फोटो किसी शू शॉप पर ली गई है क्योंकि बैकग्राउंड में रैक पर काफी जूते रखे दिखाई दे रहे हैं.
सुहाना खान ने पोस्ट में पेरिस के एफिल टावर और वहां के आस-पास के खूबसूरत नजारों की झलकियां भी पेश की है.
सुहाना ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे की भी एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस पेरिस काउचर वीक में रैंप पर चलती नजर आ रही हैं. ऐसे में अनन्या ने सुहाना के पोस्ट पर रिएक्ट भी किया है. उन्होंने लिखा- 'मेरी सूजी पाई.'
एक और तस्वीर में सुहाना खान व्हाइट कलर का आउटफिट पहने पोज देती नजर आ रही हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
सुहाना खान ने पेरिस के कैफे से भी अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें ने बेज कलर के टर्टल नेक आउटफिट के साथ सनग्लासेस पहने काफी क्लासी दिख रही हैं.
शाहरुख खान की लाडली ने गार्नियर पैलेस पेरिस और स्कल्पचर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
ये मिरर सेल्फी इस बात की गवाही दे रही है कि सुहाना ने पेरिस में बिताए अपने हर लम्हे को कैमरे में कैद किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा- 'पेरिस इन द रेन.'
बता दें कि सुहाना खान ने हाल ही में जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनकी फिल्म 22 नवंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.