Stree 2 Box Office Collection Day 13: 'स्त्री 2' ने कर डाली बजट से 12 गुना ज्यादा कमाई, मंगलवार को भी बटोरे इतने नोट
बड़े पर्दे पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने 15 अगस्त को दस्तक दी थी. इस फिल्म ने पेड प्रीव्यू सहित पहले ही दिन 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
स्त्री 2 हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म का सिनेमाघरों में मंगलवार को 13वां दिन है और मंगलवार को भी स्त्री 2 जमकर नोट छाप रही है.
सैकनिल्क की रेपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को स्त्री 2 ने रात 9.40 बजे तक 10.33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 432.33 करोड़ रुपये हो चुका है.
श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर रही है. 12 दिनों के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 589 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.
पहले ही दिन अपना बजट निकालने वाली स्त्री 2 अब 13वें दिन तक बजट से करीब 12 गुना ज्यादा कमा चुकी है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये है.
12 दिनों के बाद वर्ल्डवाइड कलेक्शन 589 करोड़ रुपये और 13वें दिन के 10.33 करोड़ रुपये के डोमेस्टिक कलेक्शन के बाद फिल्म की कमाई 599.33 करोड़ रुपये हो चुकी है जो कि बजट का करीब 12 गुना है.
बता दें कि स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी ने भी अपने बेहतरीन काम से दर्शकों का दिल जीता है.