Shahrukh Khan से लेकर Aamir Khan तक, इन सेलेब्स को इस हफ्ते किया गया था बुरी तरह ट्रोल
दिलीप कुमार का निधन पिछले कुछ दिनों की सबसे दुखद खबर थी. कई हस्तियां मुंबई में उनके घर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची थे. यहां तक कि शाहरुख खान भी पहुंचे थे. हालांकि शाहरुख खान को धूप का चश्मा पहनने और सफेद टी और नीली जींस में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्रोल किया गया था. लोगों को ये पसंद नहीं आया कि कैसे उन्होंने अपने बालों को जूड़े में बांधा था. इतना ही नहीं उन्होंने सायरा बानो से मिलते वक्त मास्क नहीं पहना था.
शनिवार यानी 3 जुलाई 2021 को आमिर खान और किरण राव ने घोषणा की कि उन्होंने अलग होने का फैसला किया है. फैसला उनके निजी जीवन के बारे में था लेकिन फैन्स इस खबर से बहुत परेशान हुए थे और उन्होंने कहा कि आमिर ने शादी का मज़ाक उड़ाया है.
कियारा आडवाणी को हाल ही में मुंबई की सड़को पर स्पॉट किया था. कियारा तब स्पॉट हुईं जब वो अपनी कार से उतर रही थीं. उसी वक्त एक बूढ़ा आदमी कार के पास पहुंचा और उनके लिए दरवाजा खोला और उन्हें सलामी भी दी. ये लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. लोगों ने उन्हें अपने आप से दरवाजा नहीं खोलने के लिए ट्रोल किया. लेकिन कुछ ने ये कहते हुए उनका बचाव किया कि बूढ़ा आदमी ड्यूटी पर था और एक गार्ड के रूप में काम कर रहा था. इसमें कुछ गलत नहीं था.
सैफ अली खान आने वाली फिल्म भूत पुलिस में अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज के साथ दिखाई देंगे. कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया. लोगों ने पोस्टर आते ही सैफ को ट्रोल किया. कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें, ‘जॉनी डेप का सस्ता वर्जन.’ कहा.
मनोरंजन की दुनिया में इस हफ्ते बहुत कुछ हुआ. दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से लेकर आमिर खान और किरण राव के तलाक तक कई खबरें आईं. वहीं सोनम कपूर को अपने हालिया इंटरव्यू के लिए ट्रोल किया गया था. सोनम ने कहा था, 'मुझे यहां की आजादी पसंद है. मैं अपना खाना खुद बनाती हूं, अपनी जगह खुद साफ करती हूं, किराने का सामान खुद खरीदती हूं.' कई लोगों ने उनकी तुलना आलिया भट्ट से करते हुए कहा कि वो ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं.