Jackie Shroff से लेकर Vicky Kaushal तक, मुंबई की चॉल में रहने वाले ये 8 सितारे हैं शानदार बंगले के मालिक
बीते दौर के दिगग्ज अभिनेता सुनील दत्त ने अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया. लेकिन संघर्ष के दिनों में सुनील दत्त भई चॉल में रहा करते थे लेकिन नरगिस से शादी के बाद उन्होंने मुंबई में एक बंगला खरीदा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र भले ही ज्वैलरी शॉप के मालिक के बेटे थे लेकिन उनके बचपन का कुछ साल गिरगावों श्याम सदन चॉल में रहा करते थे.
बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जॉन लीवर भी मुंबई के किंग सर्कल में रहते थे. उन्होंने बहुत मेहनत की और फिर इंडस्ट्री के फेवरेट कॉमेडियन बने.
हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अरशद वारसी भी शुरुआत में चॉल में रहा करते थे. संघर्ष के दिनों में उनका काफी समय बीता है और आज वो मुंबई के आलीशान फ्लैट में रहते हैं.
80's में जैकी श्रॉफ ने एक से बढ़कर एक फिल्म की. उन्हें पहली बार देव आनंद ने नोटिस किया था और फिर अपनी फिल्म में मौका दिया. जैकी श्रॉफ ने करीब 33 साल चॉल में ही बिताया और वहीं ज्यादा समय बिताया.
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि संघर्ष के दिनों में वो चॉल में रहा करते थे. बाद में वो दोस्त के साथ फ्लैट में रहने लगे. जब कामयाब हुए तो अपना फ्लैट लिया और आज अच्छी खासी प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
हिंदी सिनेमा के जॉली एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा का बचपन भी मुंबई के चॉल में रहे हैं. ये बात गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.
'द कपिल शर्मा शो' में विक्की कौशल ने बताया था कि अपनी टीनएज तक चॉल में रहे हैं. उनके पापा एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने कई फिल्मों में काम तो किया लेकिन विक्की ने बताया था तब एक्शन डायरेक्टर को घर चलाने लायक ही पैसा मिलता था. उन्होंने विक्की और सनी को पढ़ाया लिखाया और बाद में अपना घर खरीदा था.