अजय-बॉबी से लेकर सलमान-आमिर तक, स्कूल से एक दूसरे को जानते हैं ये स्टार्स, रह चुके हैं क्लासमेट
बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जो बचपन से ही ना सिर्फ एक दूसरे को जानते हैं बल्कि उनकी दोस्ती भी बचपन से ही है क्योंकि कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने स्कूल में साथ पढ़ाई (Bollywood Stars Classmate) की है. तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन्हीं सितारों के बारे में बताते हैं जो कभी एक दूसरे के क्लासमेट रह चुके हैं.
बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) स्कूल के दिनों मेें क्लासमेट रह चुके हैं. ये दोनों मुंबई के अमरीकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में एक ही क्लास में पढ़ाई किया करते थे.
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी क्लासमेट रह चुके हैं. दोनों के बीच बचपन से ही अच्छी दोस्ती रही है, जो कि अब तक कायम है.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की दोस्ती भी बॉलीवुड में काफी प्रसिद्ध है. यह दोनों एक ही एक्टिंग स्कूल में साथ थे. इतना ही नहीं, स्क्रिप्ट राइटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे की मदद किया करते थे.
सलमान खान (Salman khan) और आमिर खान (Aamir Khan) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दोनों ने एक ही स्कूल से पढाई पूरी की है. खुद आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया था वह और सलमान क्लास 2 में एक साथ पढ़े चुके हैं. हालांकि दोनों स्कूल में एक-दूसरे को नहीं जानते थे.
बॉलीवुड के सिंघम अजय (Ajay Devgn) और बॉबी देओल (Bobby Deol) एक दूसरे के स्कूल में दोस्त रह चुके हैं. दोनों स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं.