दीया मिर्जा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन स्टार्स के बच्चों की होगी ये पहली होली
बॉलीवुड की होली वैसे तो अपने आप में ही स्पेशल होती है, लेकिन इस बार बात कुछ अलग है, क्योंकि बी-टाउन में कई बॉलीवुड स्टार किड्स की यह पहली होली होने वाली है. ऐसे में यह न सिर्फ नए मेहमानों लिए खास है बल्कि नए-नए पेरेंट्स बने स्टार्स के लिए भी खास होगी. चलिए फिर जानते हैं इनके बारे में..
एक्ट्रेस दीया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी बीते साल यानी 14 मई 2021 को एक बेटे अव्यान के पेरेंट्स बने, जिनकी इस बार पहली होली सेलिब्रेट की जाएगी.
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी थी कि वह और उनके पति जीन गुडएनफ सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन हैं, जिनका नाम उन्होंने जय और जिया रखा है.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी बीते साल दूसरी बार माता बने हैं. 3 अक्टूबर 2021 को इनके घर एक बेटे ने जन्म लिया था. ऐसे में यह इनके बेबी की पहली होली होगी.
एक्टर अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति आहूजा भी पिछले साल एक बेटी के पेरेंट्स बने, जिसका नाम उन्होंने आरजोई ए खुराना रखा है.
21 जनवरी 2022 की रात को सोशल मीडिया के जरिए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी सरोगेसी के जरिए अपने माता पिता बनने की जानकारी फैंस को दी थी.