'एनिमल' ने बनाया स्टार तो 25 गुना बढ़ी तृप्ति डिमरी की फीस, जाह्ववी-अनन्या को भी छोड़ा पीछे
तृप्ति डिमरी ने श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वे श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में भी दिखाई दी थीं.
इसके बाद तृप्ति ने बाबिल खान के साथ 'कला' और अविनाश तिवारी के साथ 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें असल पहचान साल 2023 में मिली.
2023 में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' आई थी जिसने तृप्ति डिमरी को रातोरात स्टार बना दिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए 40 लाख रुपए चार्ज किए थे.
'एनिमल' से मिले फेम के बाद तृप्ति ने अपनी फीस दोगुनी कर दी. उन्होंने विक्की कौशल के साथ आई फिल्म 'बैड न्यूज' के लिए 80 लाख रुपए वसूल किए थे.
हर फिल्म के साथ एक्ट्रेस अपनी फीस बढ़ाती गईं और उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए 4 करोड़ रुपए की फीस लेनी शुरू कर दी. वहीं अब एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए वसूल करती हैं.
इस तरह 2023 से 2025 तक आते-आते तृ्प्ति ने अपनी एक फिल्म की फीस 25 गुना बढ़ा दी है. फीस के मामले में तृप्ति डिमरी ने जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे जैसे यंग स्टार्स को भी पछाड़ दिया है.
बता दें कि जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के लिए 5-10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. 'देवारा' के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपए लिए थे. वहीं अनन्या पांडे भी 3 करोड़ रुपए फीस लेती हैं.