Sophie Choudry Birthday : इंस्टा क्वीन हैं सोफी चौधरी, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं एक्ट्रेस के ग्लैमरस फैशन लुक्स
सोफी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन गायकी और अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. सोफी जितनी अच्छी गायिका हैं उतनी ही अच्छी वीजे भी हैं.
सोफी चौधरी को इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी जिंदगी से जुड़े रहना पसंद करते हैं.
41 साल की उम्र में भी सोफी चौधरी अपने ग्लैमर से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती नजर आती हैं. सोफी यंग जनरेशन के लिए फैशन आइकॉन बन चुकी हैं.
सोफी के बिकनी लुक्स भी हमेशा चर्चाओं के बाजार में छाए रहते हैं. एक्ट्रेस ने खुद को काफी मेंटेन कर रखा है.
जितनी खूबसूरत सोफी चौधरी वेस्टर्न ड्रेसेस में लगती हैं उससे कई ज्यादा एथनिक वियर में लगती हैं.
सोफी चौधरी नई 'शादी नंबर वन' से साल 2005 में बॉलीवुड में कदम रखा था. इससे पहले वो टीवी शो एमटीवी लव लाइन में साल 2002 में नजर आई थीं.
सोफी चौधरी मैनचेस्टर, यूके की रहने वाली हैं. भारत ने सोफी का खुले दिल के साथ स्वागत किया था.