पूरी तरह से बदल गई हैं Sooryavansham की 'गौरी', कभी अमिताभ बच्चन संग शेयर की थी स्क्रीन! आज कर रहीं ये काम
सूर्यवंशम एक ऐसी फिल्म है जो कभी भी टीवी पर चलती नजर आती है. इतना ही नहीं इस फिल्म के फैंस अभी भी इसे उसी चाव से देखना पसंद करते हैं जैसे कि पहली बार देख रहे हों.
फिल्म में अमिताभ बच्चन हीरा की भूमिका में थे जो कि अनपढ़ था. वहीं हीरा को अपने बचपन की दोस्त गौरी से बहुत लगाव था लेकिन फिल्म में गौरी हीरा को इसलिए छोड़ देती है क्योंकि वे अनपढ़ था. पर बाद में कहानी पलटती है और अनपढ़ हीरा आसमां की ऊंचाइयों तक पहुंच जाता है
फिल्म में गौरी की भूमिका एक्ट्रेस रचना बनर्जी ने निभाई थी. इस फिल्म के बाद कहां गईं 'गौरी?' अमिताभ बच्चन के साथ एक वक्त में रचना बनर्जी ने स्क्रीन शेयर की थी, लेकिन इन दिनों कहां हैं और क्या कर रही हैं रचना बनर्जी? आइए जानते हैं..
रचना जैसी पहली नजर आती थीं, अब वे पूरी तरह से बदल गई हैं. उनका टोटल ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है.
फिल्मों और टीवी शोज के अलावा रचना बनर्जी अब खुद भी आत्मनिर्भर हैं
एक्ट्रेस अपने नाम का एक साड़ी ब्रांड और कॉस्मेटिक ब्रांड संभालती हैं.
यानी कि रचना बनर्जी अब एक बिजनेस वुमन भी हैं.
रचना अपने ब्रैंड रचना क्रिएशन और रचना स्किन केयर को सभालती हैं. रियल लाइफ में उन्हें बनठन कर रहना पसंद है.
एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, तमिल तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
उन्होंने बंगाली फिल्म एक्टर प्रसन्नजीत चटर्जी के साथ 30 से ज्यादा फिल्में की हैं.
1994 में मिस कोलकाता रहीं रचना बनर्जी बंगाली रिएलिटी शो 'दीदी नं 1' से पॉपुलर हुई थीं. सिद्धार्थ महापात्रा संग उन्होंने ब्याह रचाया था. पर ये शादी लंबी नहीं चली थी.