Sonu Sood House: 'वास्तुशास्त्र' के हिसाब से डिजाइन है सोनू सूद का ये शानदार घर, देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं. सोनू सूद ने भले ही इंडस्ट्री में विलेन के तौर पर खास पहचान हालिल की हो, लेकिन कोरोनाकाल के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा बनकर उभरे थे. सोनू सूद रियल लाइफ में बेहद लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते हैं. सोनू सूद मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहते हैं. यहां हम आपको सोनू सूद के लग्जरी हाउस (Sonu Sood House) की झलक दिखाने जा रहे हैं.
सोनू सूद का ये घर मुंबई में है और ये घर अंदर से किसी फाइव स्टार होटल से कम नही हैं. सोनू का ये बंगला करोड़ो का है, जिसे उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर बनवाया है.
बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि सोनू सूद के घर का कोना-कोना वास्तुशास्त्र के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
सोनू सूद के घर में एक बड़ा सा स्वीमिंग पूल भी है, जिसमें अभिनेता अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखते हैं.
इस फोटो में सोनू सूद के घर का मंदिर एरिया नजर आ रहा है, जिसमें एक्टर बप्पा की स्थापना करते हैं.
मुंबई में मौजूद सोनू सूद का ये आलीशान अपार्टमेंट 2600 स्क्वेयर फुट में फैला हुआ है जिसमें 4 बेडरूम और एक हॉल है, जिसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाया और सजाया गया है.
सोनू के लिविंग रूम में कई अलग तरह के सोफा और काउच है जहां बैठकर आप टीवी का भी मजा ले सकते हैं.
ये सोनू के घर के बेडरूम की फोटो है, जहां बगल में फुटबॉलर रोनाल्डो की बड़ी सी फोटो बनी हुई है.