जन्मदिन पर हजारों की भीड़ के बीच केक काटने पहुंचे Sonu Sood, अपने 'हीरो' के लिए कमाल के गिफ्ट्स लाए फैंस
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद का आज यानी 30 जुलाई 2023 को जन्मदिन है. इस खुशी के मौके पर सोनू सूद के ढेर सारे फैंस उन्हें विश करने पहुंचे
सोनू को देश भर से लोगों का प्यार मिलता है. ये प्यार उनके बर्थडे के दिन भी देखने को मिला जब हजारों की संख्या में लोग उन्हें विश करने पहुंचे
ब्लू टीशर्ट पहने सोनू सूद भी अपने फैंस से मिलने जा पहुंचे. जहां अक्सर बड़े स्टार्स फैंस की भीड़ से दूर रहते हैं, सोनू सूद अपने चाहने वालों के बीचों बीच जाकर केक कटिंग तक करते दिखे
फैंस को सोनू सूद का यही अंदाज तो पसंद आ जाता है, वे अपने चाहने वालों का दिल रखना जानते हैं.
ऐसे में फैंस बी उनपर अपना प्यार बरसाते दिखे. कई फैंस उप्हार के तौर पर सोनू को अपना प्यार देते दिखे..
तो कोई सोनू सूद का प्यारा सा डमी बना कर लाए और एक्टर की तरफ अपना प्यार जाहिर किया.
सोनू सूद लोगों में अपना प्यार और क्रेज देख कर ओवर व्हैल्म हो गए.
ढेर सारे लोगों के बीच बिना किसी सुरक्षा की चिंता किए सोनू सूद को ऐसे देख कर सोशल मीडिया पर उनकी काफी वाह वाह हो रही है.
फैंस इस दौरान सोनू सूद के लिए चार मंजिला केक भी लेकर आए, तो किसी ने चलती गाड़ी में ही सोनू से केक कटिंग कराई