सोनू सूद ने फैमिला के साथ मनाई गणेश चतुर्थी, गणपति बप्पा की आरती करते दिखे बड़े बेटे ईशांत सूद
गणेश चतुर्थी पर सोनू सूद बप्पा की भक्ति में डूबे नजर आए. उन्होंने परिवार के साथ बप्पा की आरती की.
गणपति बप्पा के लिए पूरे पंडाल को खूबसूरत सफेद और हल्के ऑरेंज फूलों से सजाया गया है. पीछे की ओर फूलों से सजा बैकग्राउंड शानदार लग रहा है और बीच में गोल्डन झूमर जैसी सजावट अट्रैक्शन बढ़ा रही है.
गणपति बप्पा की मूर्ति ट्रेडिशनल रूप से ऑरेंज रंग की है, जिनके सिर पर मुकुट और गले में फूलों की मालाएं हैं. आस-पास फूलों से खूबसूरती और बढ़ गई है.
सोनू सूद ने व्हाइट ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा पहना है, जो त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट लग रहा है. उनकी पत्नी ने पर्पल कलर का सूट कैरी किया है, जिस पर सिल्वर प्रिंट की डिटेलिंग है.
दोनों बेटे ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. एक ने डार्क ब्लू कुर्ता पहना है, जबकि दूसरे ने ऑफ-व्हाइट कुर्ता स्टाइल किया है.
इस खास मौके पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके बड़े बेटे ईशांत सूद ने, जो पूरे श्रद्धा भाव से गणपति बप्पा की आरती करते दिखाई दिए. उनकी मासूमियत और भक्ति से भरे इस अंदाज़ को देखकर हर किसी का दिल पिघल गया. सोशल मीडिया पर सोनू सूद के घर की तस्वीरें और वीडियोज़ तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें परिवार की बप्पा के प्रति आस्था साफ झलक रही है.
सोनू सूद की पूरी फैमिली ने हाथ जोड़कर बप्पा का आशीर्वाद लिया और पोज भी दिए.