Sonarika Bhadoria Wedding: टीवी की 'पार्वती' ने शादी से पहले पहना लाल जोड़ा, माता की चौकी से शेयर की खास तस्वीरें
सोनारिका भदौरिया को टीवी शो 'देवों के देव-महादेव' से फेम मिला था. शो में उन्होंने पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाई थी. अब एक्ट्रेस शादी करने जा रही हैं.
सोनारिया भदौरिया 24 फरवरी, 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी के बंधन में बंधेगी. उनकी प्री-वेडिंग रिचुअल्स भी शुरू हो गए हैं.
बीते दिन ही कपल के लिए माता की चौकी रखी गई थी, जिसकी अनसीन फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
माता की चौकी के लिए सोनारिका ने लाल रंग का जोड़ा पहना था. अपने लुक को उन्होंने हैवी ग्रीन जूलरी और खुले बालों के साथ कंपलीट किया था. अपने इस लुक में एक्ट्रेस ने जमकर फोटोशूट भी करवाया.
सोनारिका ने अपने होने वाले पति विकास पराशर के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें कपल रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहा है.
सोनारिका ने अपनी फैमिली के साथ भी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें से एक में वे अपने पेरेंट्स और भाई के साथ दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने ससुराल वालों के साथ भी तस्वारें खिंचवाई हैं. इस फोटो में विकास के पेरेंट्स के अलावा उनके भाई भी नजर आ रहे हैं.
माता की चौकी के लिए ना सिर्फ सोनारिका ने बल्कि उनकी पूरी फैमिली ने रेड आउटफिट थीम फॉलो किया था. इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पेरेंट्स, अपने भाई के अलावा अपने मंगेतर विकास और ससुराल के बाकी लोगों के साथ पोज दे रही हैं.