पति Anand Ahuja के साथ डेट पर जाने के लिए बेताब हैं Sonam Kapoor, कहा- फिर से तैयार होकर डेट...
सोनम कपूर और आनंद आहूजा बी-टाउन में नए माता-पिता हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और पूरा कपूर और आहूजा परिवार सातवें आसमान पर है.
लेकिन इन दिनों सोनम कपूर अपनी और पति आनंद के साथ रोमांटिक डेट्स को मिस कर रही हैं.
सोनम कपूर ने पति के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है और उन दिनों को याद किया जब दोनों साथ में डेट पर जाते थे.
सोनम ने अपनी इंगेजमेंट एनिवर्सी विश करते हुए लिखा, इंगेजमेंट होने के बाद से ही मेरी जिंदगी पहले से और भी बेहतर हो गई थी.
इसके बाद सोनम ने कैप्शन में लिखा कि वो आनंद अहूजा के साथ एक बार फिर तैयार होकर डेट पर जाने के लिए बेताब हैं.
सोनम कपूर द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह ब्लैक टर्टल नेक स्वेटर टॉप में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने ब्लैक और पर्पल फ्लोरल स्कर्ट के साथ पेयर किया है.
काम के मोर्चे पर, सोनम कपूर 'एके बनाम एके' की रिलीज़ के बाद एक ब्रेक पर हैं जिसमें उन्होंने खुद की भूमिका निभाई है.
इसके बाद वह क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ब्लाइंड' के साथ वापसी करने के लिए तैयार है जो ओटीटी पर रिलीज होगी.