सोनम कपूर के बेटे की सामने आई पहली फोटो, मासी रिया कपूर पोस्ट शेयर कर हुईं भावुक
20 अगस्त को सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने बेटे को जन्म दिया था. मां बेटा पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. सोनम ने एक पोस्ट शेयर कर अपने मां बनने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी.
अब रिया कपूर ने अस्पताल से सोनम कपूर के बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो भावुक होती दिखाई दे रही हैं.
इस फोटो में रिया कपूर और सोनम कपूर के बेटे के अलावा उनकी मां सुनीता कपूर की नजर आ रही हैं. बच्चे के आने की खुशी हर किसी के चेहरे पर साफ देखने को मिल रही है.
सोनम कपूर ने जब से अपने प्रेगनेंसी की खबर सुनाई थी तभी से कपूर परिवार सोनम के बच्चे के आने को लेकर काफी एक्साइटेड था. अनिल कपूर भी नाना बनने को लेकर काफी उत्साहित थे.
सोनम कपूर फिलहाल मुंबई में अपने पिता अनिल कपूर के घर पर ही रहेंगी जैसा की पहले खबरें आई थीं.
प्रेगनेंसी के दौरान सोनम कपूर ने काफी फोटोशूट कराए. इन तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की थीं.
बता दें सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' में अपने भाई अर्जुन कपूर संग नजर आई थीं. लंबे समय बाद स्क्रीन पर उन्हें देख फैंस फूले नहीं समा रहे थे.