जब आमिर खान के साथ ‘सरफरोश’ करने में डर रही थीं सोनाली बेंद्रे, जानें किस बात को लेकर टेंशन में थीं एक्ट्रेस?
आमिर खान और सोनाली बेंद्रे की फिल्म ‘सरफरोश’ साल 1999 में रिलीज हुई थी. जिसमें आमिर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे.
आमिर खान की इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास को एक नया मोड़ दिया था. फिल्म में आमिर की दमदार एक्टिंग और कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और काफी अच्छा कलेक्शन भी किया था.
लेकिन आपतो जानकर हैरानी होगी कि जब सोनाली बेंद्रे आमिर खान के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो वो काफी ज्यादा घबराई हुई थी.
इसके बारे में बात करते हुए सोनाली ने कहा था कि जब वो फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो बहुत डरी हुई थी. क्योंकि उन्हें बार बार ये फील हो रहा था कि वो किसी फिल्म की नहीं बल्कि डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रही हैं.
हालांकि जैसे-जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ी सोनाली को अपना किरदार पसंद आया और इसी ने उनको विश्वास दिलाया कि ये डॉक्यूमेंट्री नहीं पूरी तरह से एक कमर्शियल फिल्म है.
वहीं आमिर खान के बारे में बात करते हुए सोनाली ने कहा था कि वो एक परफेक्शनिस्ट हैं. उनके साथ काम करना बहुत अच्छा रहा.
बता दें कि सोनालली बेंद्रे ने अपने करियर में ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मेजर साहब’, ‘डुप्लीकेट’ और ‘सरफरोश’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.