शादी की 22वीं सालगिराह पर पति संग रोमांटिक हुईं सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल के साथ शेयर की कोजी तस्वीरें
सोनाली बेंद्रे ने अपने पति गोल्डी के साथ कुछ तस्वीरों का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए.
इन स्पेशल तस्वीरों के वीडियो को शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा “22 एट गोल्डी बहल..”
सोनाली ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए इसके बैकग्राउंड में ‘दो पत्ती’ के गाने ‘मैया तेरी मेरी एक जिंद जान है’ लगाया है.
सोनाली बेंद्रे ने गोल्डी बहल के साथ 12 नवंबर, 2002 में शादी के बंधन में बंधी थीं. दोनों के रिस्पेशन में फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ ही राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की थी.
आज ये स्टार कपल एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने रणवीर रखा है. अक्सर सोनाली उसकी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती हैं.
कैंसर पर जीत हासिल करने वाली 'सरफ़रोश' अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शादी का मतलब है एक-दूसरे के साथ खुशी और दुख के समय में साथ खड़े रहना है और मेरे पति मेरी ताकत हैं..“
बता दें कि सोनाली बेंद्रे भले ही फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अक्सर उन्हें रिएलिटी शोज और बॉलीवुड पार्टीज में स्पॉट किया जाता है.