रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन में पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, लाल सड़ी में लगीं कमाल
फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने 10 जून को इरा त्रिवेदी से शादी की थी. 11 जून को उनके वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे थे.
इस रिसेप्शन में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा सोनाक्षी सिन्हा और उनके कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने. इस मौके पर सोनाक्षी सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्डन बॉर्डर था. जहीर ने ब्लैक सूट पहना था.
सोनाक्षी, जहीर और हुमा कुरैशी ने साथ में पैपराजी को पोज दिया. हालांकि ऐसा लगा कि जहीर, सोनाक्षी के साथ खड़े होकर पोज़ देने से बच रहे थे. वह हुमा के बगल में खड़े होकर पोज देते हुए दिखे.
हुमा ब्लू कलर के फ्लोरल लंहगे में खूबरसूरत नजर आईं.
इसके पहले 2 जून को सोनाक्षी को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए जहीर ने इंस्टाग्राम पर उन्हें I Love You भी कहा था. दोनों के अफेयर की चर्चा लंबे समय से बॉलीवुड में हो रही है. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
सोनाक्षी ने वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज फिल्म दहाड़ थी, जिसमें उनके साथ विजय वर्मा थे. सोनाक्षी, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में भी नजर आएंगी.