सी-फेसिंग अपार्टमेंट, लग्जरी गाड़ियां, कई महंगी चीजों के मालिक हैं न्यूली वेड कपल Sonakshi-Zaheer , नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
सोनाक्षी सिन्हा मुंबई के बांद्रा में एक रेसिडेंशियल टावर 81 ऑरिएट में दो शानदार सी-फेस वाले अपार्टमेंट की मालकिन हैं.
सोनाक्षी के एक अपार्टमेंट की कीमत 14 करोड़ रुपये है. इसे मार्च 2020 में खरीदा गया था.
जबकि दूसरा सितंबर 2023 में खरीदा गया था, जब वह अपने माता-पिता के घर रामायण से बाहर निकली थीं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो इस घर की कीमत करीब 11 करोड़ रुपये है.
बता दें कि सोनाक्षी के इस घर के पड़ोस में टीवी अभिनेता करण कुंद्रा रहते हैं.
कार कलेक्शन की बात करें तो सोनाक्षी-जहीर के पास मर्सिडीज-बेंज S350 सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है. इसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये से अधिक है.
सोनाक्षी सिन्हा के पास 87.76 लाख रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज GLS 350d भी है. ऑनलाइन रिपोर्टों के अनुसार, इस शानदार कार की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 87.77 लाख रुपये से शुरू होती है.
मर्सिडीज गाड़ियों के अलावा सोनाक्षी के पास BMW 6 SERIES GT भी है, जिसकी कीमत लगभग 75.90 लाख रुपये है.
वहीं जहीर इकबाल के गैरेज में मर्सिडीज बेंज एम-क्लास है. इस जर्मन कार की कीमत 56.74 लाख रुपये से शुरू होती है और भारतीय बाजार में 2.31 करोड़ रुपये है. उनके पास डुकाटी स्क्रैम्बलर भी है.