कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले दूल्हे मियां जहीर इकबाल? कपल की लव स्टोरी से सलमान खान का है गहरा कनेक्शन
जहीर इकबाल का जन्म 10 दिसंबर 1988 को मुंबई में हुआ था. इने पिता का नाम इकबाल रत्नासी है.
जहीर सलमान के काफी क्लोज हैं. सलमान ने जहीर को 2019 में आई फिल्म नोटबुक से लॉन्च किया था.
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा एक फिल्म डबल एक्सएल में साथ नजर आए थे. यह फिल्म औसत रही थी.
सोनाक्षी से पहले जहीर का नाम दीक्षा सेठ के साथ जुड़ा था. दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ था. हालांकि उन्होंने कभी इस बात को खुलकर नहीं कहा था.
इसके बाद जहीर का नाम सना सईद के साथ भी जुड़ा था. दोनों की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी.
सोनाक्षी और जहीर की लव स्टोरी की बात करें तो सोनाक्षी और जहीर की पहली मुलाकात सलमान खान के जरिए हुई थी.
खबरों की मानें तो सलमान खान ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें दोनों शामिल हुए थे.
कहते हैं कि इस पार्टी के बाद ज्यादा समय नहीं लगा और दोनों एक-दूसरे पर दिल हार बैठे थे. इसके बाद से ही उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कहा जा रहा है कि वेडिंग सेरेमनी मुंबई के बास्टियन में है.