सोनाक्षी सिन्हा ने न्यूयॉर्क में लहराया परचम, पति जहीर इकबाल संग इंडिया डे परेड में हुईं शामिल, बोलीं - 'ये एक सम्मान है'
दरअसल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने न्यूयॉर्क में हुई इंडिया डे परेड में हिस्सा लिया था. जिसकी तस्वीरें अब कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की. इन्हें देखकर अब पूरा देश दोनों पर गर्व कर रहा है.
सोनीक्षी और जहीर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें दोनों न्यूयॉर्क में हुई इंडिया डे परेड में एक-दूसरे के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों का ही ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला. यही वजह है कि फैंस भी अब इस जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस साल न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करना और विविधता में एकता का जश्न मनाना एक सम्मान था.’
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे ये भी लिखा कि, ‘इसे बहुत ही शानदार ढंग से आयोजित किया. मुझे और जहीर को यहां बुलाने के लिए धन्यवाद’
इस परेड में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी भी नजर आए.
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल 23 जून को मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की थी. दोनों ने मुंबई में ही रजिस्टर्ड मैरिज की थी.