एक्सप्लोरर
जब प्यार की खातिर इन बॉलीवुड सितारों ने लांघी मजहब की दीवार, दूसरे धर्म में रचाई शादी, आज जी रहे ऐसी जिंदगी
Bollywood Celebs Interfaith Marriage: बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दूसरे धर्म में शादी की है. इस लिस्ट में कई बड़े सितारों के नाम हैं जिन्होंने धर्म की दीवार लांघकर अपना जीवनसाथी चुना है.
बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने ये साबित किया है कि प्यार का ना कोई मजहब होता है और ना इश्क के आगे धर्म की दीवार आड़े आती है. इन सेलेब्स ने धर्म नाम की बेड़ियों को तोड़कर शादी रचाई है और आज ये दूसरों के लिए मिसाल बने हुए हैं. चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड सेलेब्स के नाम जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है.
1/7

सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल जहीर इकबाल संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा हिंदू हैं और जहीर इकबाल मुस्लिम धर्म से हैं. दोनों ने मजहब की दीवार तोड़कर एक दूसरे को जीवनसाथी चुना और आज ये हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
2/7

सैफ अली खान और करीना कपूर की लव स्टोरी के बारे में किसने नहीं सुना है? वाईआरएफ के टशन की शूटिंग के दौरान इस जोड़े को प्यार हो गया था. फिर क्या था दोनों ने मजहब से लेकर उम्र के अंतर तक कई चुनौतियों को पार कर साल 2012 में शादी की थी. आज सैफ और करीना दो प्यारे बेटों तैमूर और जेह के पेरेंट्स हैं. बता दें कि सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी लेकिन इनका तलाक हो गया था. सैफ और अमृता सिंह के भी दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं.
3/7

जेनेलिया और रितेश देशमुख बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. दोनों की पहली मुलाकात 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर हुई थी. दोस्ती से शुरू हुई बात जल्द ही एक परवान चढ़ती प्रेम कहानी में बदल गई. इन दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा और फिर 2012 में इस जोड़ी ने भी मजहब की दीवार लांघकर शादी की थी. बता दें कि रितेश देशमुख हिंदू हैं और जेनेलिया ईसाई धर्म से आती हैं.
4/7

बॉलीवुड के बादशाह और रोमांस के किंग शाहरुख खान को कैसे भूल सकते हैं. एक्टर की रियल लाइफ स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. अभिनेता अपनी पत्नी गौरी से तब मिले जब वह 18 साल के थे और गौरी केवल 14 साल की थीं. गौरी हिंदू हैं और शाहरुख खान मुस्लिम धर्म से हैं. इस जोड़ी ने भी मजहब की बेड़ियां तोड़कर शादी रचाई. आज ये तीन बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के माता-पिता हैं.
5/7

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज शेख है और वे मुस्लिम धर्म से हैं दोनों ने 2008 में गोवा में शादी कर ली. तब से वे एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्टर हैंऔर इन्होंने साथ में बहुत कुछ सहा है. इस जोड़ी के भी दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी
6/7

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2022 में रॉयल वेडिंग की थी. विक्की हिंदू धर्म से हैं जबकि कैटरीना कैफ मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं.
7/7

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी दूसरे धर्म में शादी रचाई है. उनकी पत्नी नेहा मुस्लिम धर्म से हैं. उनका असली नाम शबाना रजा है. इस जोड़ी की एक बेटी है.
Published at : 12 Nov 2024 02:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























