Salman Khan ने तोड़ी थी सोमी अली के सिर पर बोतल? सालों बाद एक्स गर्लफ्रेंड ने खोला राज़
एकबार फिर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का कहना है कि, वह अमेरिका यौन हिंसा की शिकार हुई हैं और भारत आने पर भी जिस शख्स को 8 साल डेट किया उसने उनके साथ मारपीट की.
सोमी ने लिखा कि, 16 साल की उम्र में सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में वह शादी करने के ख्वाब देखती थीं, उनका दिमाग बिल्कुल बच्चों वाला था.
सलमान के खिलाफ सोमी ने हिंसा और अब्यूसिव रिलेशनशिप के कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, सलमान उन्हें बहुत पीटते थे. दोनों के बीच खूब झगड़े होते थे.
एक बार सलमान ने सोमी के सिर पर शराब का गिलास उड़ेल दिया था लेकिन शराब की बोतल तोड़ने वाली बात सोमी ने महज अफवाह बताई है.
उन्होंने एक पोस्ट में खुलासा किया कि, सलमान खान ने भारत में सोमी अली की 'फाइट और फ्लाइट ' नाम की डिस्कवरी सीरीज पर बैन लगाने में पूरी ताकत लगा दी थी.
एक्ट्रेस का कहना है कि, न्यूयॉर्क में उनके (सलमान के) वकील मौजूद थे, उन्होंने मुझे धमकी भरे मेल भेजे और कहा कि अगर उन्होंने सलमान के खिलाफ कुछ भी बोला तो वह उनको जान से मार देंगे.
सोमी ने खुलासा किया कि, जब सलमान खान उन्हें गालियां देते और पीटते थे तो बाद में उनके मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार को एक्ट्रेस की गर्दन और बाकी जगहों पर मेकअप लगाकर चोट के निशान छिपाने पड़ते थे.
सोमी ने कई सालों बाद अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप से जुड़ी अनसुनी बातों का खुलासा किया है, उन्होंने सलमान के बीइंग ह्यूमन ब्रांड को भी चोरी का बताया है.
एक्ट्रेस ने कहा कि ये सब कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है, सलमान सभी लड़कियों के साथ ऐसा कर चुके हैं.