सौतेली बेटी को विदा करने के लिए तैयार स्मृति ईरानी शाही शादी की तैयारियों में हुई बिजी, ऐसे रहे हैं मां बेटी के रिश्ते
सबसे पहले तो स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया के जरिए भी बेटी संग हैप्पी मोमेंट के वो पल फोटो के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं. वह हमेशा यह दिखाना चाहती हैं कि कैसे सौतेली मां भी अपने सौतेले बच्चों की दोस्त हो सकती हैं. (Photo- Instagram)
स्मृति अक्सर अपने सभी बच्चों के साथ समय बिताती नजर आती हैं. कई बार वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी अपनी बेटियों के साथ में कुछ खास पल बिताती हुई देखी जाती हैं. (Photo- Instagram)
बेटी की शादी के लिए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बुधवार नागौर जिले के खीमसर फोर्ट पहुंची हैं. पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जोधपुर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री को एस्कॉर्ट किया. जिसके बाद जोधपुर से सड़क मार्ग से होते हुए वह खीमसर फोर्ट पहुंचीं. (Photo- Instagram)
वहीं शेनेल (Shanelle) की शादी को शाही अंदाज से करने के लिए वह तैयारियों में जुटी हुई हैं. वह चाहती हैं कि बेटी की विदाई भी शाही अंदाज में हों. इसके लिए वह काफी समय से तैयारियां कर रही हैं. (Photo- Instagram)
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी, शेनेल ईरानी ने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ में स्नातक किया. दूसरी ओर, शैनेल के मंगेतर, अर्जुन भल्ला एक एनआरआई हैं जो अपने परिवार के साथ कनाडा में रहते हैं. (Photo- Instagram)
वहीं इस शाही शादी में काफी बड़े बड़े दिग्गज शिरकत करने जा रहे हैं. नेता से अभिनेता इस शादी की शोभा बढ़ाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी भी शादी में शिरकत करने पहुंचेंगे. (Photo- Instagram)