बड़ा हीरो...बड़ा बजट, फिर भी साल 2025 की इन फिल्मों पर लगा फ्लॉप का ठप्पा, जानें कलेक्शन
ग्राउंड जीरो – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए था और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 7.12 करोड़ के आसपास कमाई की थी. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी.
द भूतनी – संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी स्टारर ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12.52 करोड़ कमाए थे. जबकि इसका बजट करब 30 करोड़ था.
इमरजेंसी – इस लिस्ट में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी शामिल है. फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने करीब 17.1 करोड़ का कलेक्शन किया था.
स्काई फोर्स – अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने भारत में 134.5 करोड़ कमाए थे. वहीं फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए बताया गया था.
देवा – शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का नाम भी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार हुआ है. फिल्म का बजट 50 करोड़ था और सैकनिल्क के मुताबिक इसने बॉक्स ऑफिस पर 34.02 करोड़ का कलेक्शन किया था.
डिप्लोमैट - जॉन अब्राहम की फिल्म ‘डिप्लोमैट’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने भारत में सिर्फ 36.75 करोड़ कमाए थे.
सिकंदर – बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. सैकनिल्क के मुताबिक इंडिया में फिल्म ने 107.10 करोड़ और दुनिया भर में 177.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म का बजट 200 करोड़ के करीब था.