नशे में होते ही ये अजीब हरकतें करने लगते हैं अक्षय कुमार, ‘खिलाड़ी’ का किस्सा कर देगा हैरान
दरअसल ये किस्सा सालों पुराना है. जब एक बार एक्टर अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करने सलमान खान के शो दस का दम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे.
इसी दौरान अक्षय कुमार ने बताया था कि वैसे में कोई नशा करता नहीं हू. लेकिन कभी-कभी वाइन पी लेता हूं.
अक्षय ने कहा था कि, मुझे वाइन के सिर्फ एक ड्रिंक में ही नशा चढ़ जाता है और फिर सब धूमने लगता है. इसके बाद मैं बहुत अजीब हरकत करने लगता हूं.
एक्टर ने खुलासा किया था कि, ‘मैं नशे में होते ही अपनी औकात पर आ जाता हूं और खाना बनाना लगता हूं. मैं बस फिर अलग-अलग डिश बनाता हूं.’
अक्षय ने ये भी बताया था कि, ‘मैं सिर्फ खाना बनाता ही नहीं बल्कि अपनी वाइफ को फिर टेस्ट भी करवाता हूं, देखो ये मैंने बनाया है. उनका ये किस्सा सुन सलमान हंसी से लोटपोट हो जाते हैं..’
बता दें कि अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ हाल ही में रिलीज हुई है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया.
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में वीर पहाड़िया ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में सारा अली खान भी अहम किरदार में हैं.