एक्सप्लोरर
जब काजोल से बात करने के लिए एक्ट्रेस के घर फोन करते थे ‘सिंघम’, ऐसा होता था सास तनुजा का रिएक्शन
Ajay Devgn Kissa: बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में है. इसी बीच हम आपके लिए उनका एक दिलचस्प किस्सा लाए हैं.
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में इस बार सिर्फ सिंघम ही नहीं बल्कि कई सुपरस्टार अपने एक्शन का तड़का लगाने वाले हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए एक्टर की रियल लाइफ का एक किस्सा लाए हैं. जो उनकी सास तनुजा से जुड़ा है. जानिए पूरा मामला....
1/7

ये तो सभी जानते हैं कि अजय देवगन ने इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस रही तनुजा की बेटी और एक्ट्रेस काजोल संग शादी की है. दोनों की शादी सालों पहले बहुत धूमधाम से हुई थी.
2/7

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद एक बार जब काजोल अपनी घर गई हुई थी तो अजय ने उनसे बात करने के लिए लैंडलाइन पर फोन किया था. एक्टर का वो फोन उनकी सास तनुजा ने उठाया था. जिन्होंने अजय को काजोल से बात करने की परमिशन नहीं दी.
3/7

इसका जिक्र खुद तनुजा ने ही एक इंटरव्यू में किया था. जहां पर काजोल और अजय देवगन भी मौजूद थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी के बाद जब काजोल घर आती थी तो अजय उनसे बात करने के लिए लैंडलाइन पर फोन करते थे. जो एक बार मैंने उठाया था.
4/7

तनुजा जी ने बताया था कि, ‘जब मैं अजय का फोन उठाती थी तो वो काजोल से बात करने के लिए उन्हें बुलाने के लिए कहते थे. लेकिन मुझे ये चीज अच्छी नहीं लगती थी. क्योंकि वो तभी भी मुझे मां या मॉम नहीं कहते थे. सीधा काजोल से बात करवाने को कहते थे.’
5/7

तनुजा ने आगे ये भी खुलासा किया कि, ‘एक दिन जब मैंने अजय का फोन उठाया तो मैंने उनसे कहा कि आपकी काजोल से बात तभी हो सकती है, जब आप मुझे मॉम या तनुजा जी कहेंगे...’
6/7

एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘इस किस्से के बाद अजय ने अपनी वो आदत बदली और इसके बाद ही वो मुझे मॉम कहने लगे थे. ये सुनकर मुझे भी कापी अच्छा लगता था.’
7/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल हालिया रिलीज फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आई थी. वहीं अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगे. जो 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
Published at : 28 Oct 2024 04:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























