Throwback Bollywood: जब माधुरी दीक्षित की वजह से खुद को सिगरेट से जला बैठे थे अजय देवगन, बेहद दिलचस्प है किस्सा
दरअसल ये किस्सा अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ का है. जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दोनों की बहुत बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी. जो आज भी लोगों बड़े चाव से देखते हैं.
वहीं जब माधुरी और अजय इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो कुछ ऐसा कि अजय देवगन ने खुद को सिगरेट से जला लिया. जी हां आपने सही सुना. इस बात का खुलासा खुद अजय देवगन ने फिल्म ‘डबल धमाल’ के प्रमोशन के दौरान किया था.
इस फिल्म में सालों बाद अजय देवगन और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आए थे. एक्टर ने बताया था कि जब वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो माधुरी की खूबसूरती में इस इस कदर खो गए थे कि अपने हाथ में ली गई सिगरेट से खुद को ही जला लिया था.
अजय ने बताया कि, ‘फिल्म की शूटिंग के एक दिन वो सभी के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी माधुरी वहां आई. जो बहुत ही ज्यादा सुंदर लग ही थी. मैंने उन्हें देखा और देखते ही रह गया. मुझे ये भी याद नहीं रहा कि मेरे हाथ में सिगरेट है और मैंने खुद का चेहरा जला लिया. आज भी ये निशान मेरे फेस पर है.’
बता दें कि जब अजय ये किस्सा सुना रहे थे तो माधुरी दीक्षित भी वहां मौजूद थी. जो अजय की बात सुनकर काफी हैरान हुई और जोरजोर से हंसने लगी. इसका वीडियो खूब वायरल भी हुआ था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन बहुत जल्द फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग हाल ही में उन्होंने कश्मीर में की थी. फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान भी अहम रोल में है.