इस फिल्म के सेट पर रणवीर को पड़े थे 24 थप्पड़, जानिए ऐसा क्या हुआ था?
दरअसल रणवीर सिंह का ये किस्सा साल 2018 का है. जब एक्टर फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का खतरनाक रोल निभाया था.
रणवीर सिंह के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रणवीर सिंह ने फिल्म में अपने रोल को बेहतरीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी. इसके लिए एक्टर ने एक दिन एक-दो नहीं बल्कि पूरे 24 थप्पड़ खाए थे.
दरअसल फिल्म के एक सीन में एक्टर रजा मुराद, रणवीर सिंह को थप्पड़ मारते हैं. इस सीन को 24 बार रीटेक करना पड़ा था. ऐसे में रणवीर ने असली में 24 थप्पड़ खाए थे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रीटेक रणवीर या रजा मुराद ने नहीं बल्कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने करवाए थे.
बता दें कि रणवीर सिंह आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे. जिसमें उनकी जोड़ी आलिया भट्ट के साथ देखने को मिली थी. फिल्म में उनके साथ जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे सितारे नजर आए थे.
वहीं अब रणवीर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स नजर आएंगे.