Saif Ali Khan के साथ एड में नजर आ चुकी ये बच्ची आज हो गई है इतनी बड़ी और सुंदर, हीरोइनें भी हैं फेल!
क्या आपको एयरटेल डीटीएच के एड में नजर आई ये बच्ची याद है, जिसने सैफ अली खान की बचपन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था.
एड में ये बच्ची चाइल्डहुड सैफ अली खान से बिछड़ जाती है. ये छोटी बच्ची आज बहुत बड़ी और ग्लैमरस हो गई है.
सिमरन शर्मा ने सैफ अली खान के अलावा कई सेलेब्स के साथ एड में काम किया है. वह ‘हम चार’, ‘ओका चिन्ना फैमिली स्टोरी’, ‘अतिथि भूतो भव’ और ‘आईज फॉर यू’ जैसी मूवी में भी नजर आ चुकी हैं.
सिमरन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. खूबसूरती में उनका कोई जवाब नहीं है. वह बड़ी होकर बहुत हसीन हो गई हैं.
डीएनए के मुताबिक, सिमरन ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 8-9 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी और काम के साथ पढ़ाई और बाकी चीजें करना उनके लिए काफी मुश्किल था.
एक्टिंग फील्ड में सिमरन शर्मा के माता-पिता ने बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने कभी भी पढ़ाई को लेकर एक्ट्रेस को प्रेशराइज नहीं किया और जो वह करना चाहती थीं, उसकी खुली छूट दी.
सिमरन ने ये भी बताया कि बड़े होकर इंडस्ट्री में काम करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि कॉम्पटीशन काफी बढ़ गया है. फिलहाल, वह इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. इंस्टा पर उन्हें 1 लाख 24 हजार लोग फॉलो करते हैं.