Eid 2025: ईद पर पठानी लुक में दिखे सलमान खान, घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे दिए पोज
सलमान खान हर साल ईद का त्योहार अपने घर पर फैमिली के साथ मनाते हैं. इसके साथ ही वो घर की बालकनी में आकर अपने फैंस से भी मुलाकात करते हैं.
इस साल भी सलमान खान आज यानि ईद के दिन अपने घर बालकनी में नजर आए. लेकिन खास बात ये थी कि एक्टर ने बुलेटप्रूफ गिलास के पीछे पोज दिए.
ईद पर सलमान खान का पठानी लुक देखने को मिला. उन्होंने व्हाइट कुर्ता पहना था. जिसमें एक्टर काफी डैशिंग लग रहे थे.
सलमान खान के साथ इस दौरान उनकी क्यूट भांजी आयत शर्मा भी नजर आई. जो शरार सूट पहने हुई थी.
कुछ तस्वीरों में सलमान अपनी भांजी आयत के साथ पोज देते हुए भी दिखाई दिए. दोनों का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
सलमान खान ने अपने फैंस और पैपराजी को ईद का सलाम किया. भाईजान को देखने हजारों की भीड़ उनके घर के बाहर मौजूद थी.
वहीं घर के अंदर जाने से पहले सलमान खान ने फैंस को हाथ जोड़कर धन्यवाद भी कहा. वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिन एक्टर की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई है.