Siddharth Shukla Modelling Days: लीन बॉडी, लंबे बाल...कुछ ऐसा था मॉडलिंग के दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला का स्टाइल, देखिए तस्वीरें
बेशक सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आज हमारे बीच में ना हों, लेकिन उनसे जुड़ी यादें हमेशा हमारे जहन में रहेंगी.
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की तस्वीरें रोजाना ट्रेंड करती हैं. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको भी सिद्धार्थ शुक्ला के जवानी भरे दिनों की याद दिला दें. उनकी पुरानी तस्वीरों से आपको रूबरू करवा दें.
लीन बॉडी, लंबे बाल काफी धाकड़ था शहनाज के सिद्धार्थ का स्टाइल.
मॉडलिंग के दिनों में सिद्धार्थ ही मैन बनकर लड़कियों के दिलों पर वार किया करते थे. उनके लुक्स पर हर दूसरी हसीना अपना दिल हार बैठती थी.
आखों पर आते ये बाल, और ऊपर से काले कपड़ों में सिद्धार्थ का स्वैग दोनों ही दीवाना बनाने वाले हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला की वायरल हो रही तस्वीरें देख फैंस काफी खुश हैं. कुछ तस्वीरें उनके करियर के शुरुआती दिनों की हैं तो कुछ उनके मॉडलिंग डेज के पहले की.
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दिया. उनकी बॉडी हमेशा से ही काफी फिट रही थी. शुरू से ही वो लोगों को अपने स्टाइल और चार्म से इंप्रेस कर देते थे.
बता दें सिद्धार्थ शुक्ला ने महज 40 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.