प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार साथ दिखे सिद्धार्थ-कियारा, एयरपोर्ट पर वाइफ का हाथ थामकर संभालते दिखे एक्टर
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट की है. जहां पर पैप्स ने संडे की सुबह कपल को स्पॉट किया.
एयरपोर्ट पर कियारा और सिद्धार्थ काफी कूल लुक में दिखे. जिन्होंने एक-दूजे का हाथ थामकर पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए.
इन तस्वीरों में मॉम टू बी कियारा आडवाणी एक लॉन्ग फ्लोरल गाउन में नजर आ रही हैं. जिनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिख रहा है.
कियारा ने अपना लुक खुले कर्ली बालों, आंखों पर चश्मा लगाकर और हाथ में एक बैग लेकर पूरा किया है.
वहीं सिद्धार्थ व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जींस और ब्राउन जैकेट पहने हुए नजर आए. जो एयरपोर्ट पर अपनी वाइफ को प्यार से संभालते दिखे.
कियारा और सिद्धार्थ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी है. जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कियारा और सिद्धार्थ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी है. जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की कियारा आडवाणी को आखिरी बार ‘गेम चेंजर’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म ‘योद्धा’ देखा गया था.