Sidharth Shukla Demise: पंच तत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, यहां देखें उनके अंतिम संस्कार की 10 कलेजा चीर देने वाली दुखद तस्वीरें
'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की गुरुवार 2 सितंबर को मौत हो गई. वहीं, शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल की हालत खराब दिखी. उनकी आंखों से लगातार आंसू छलक रहे हैं. शहनाज बीते दिन भारी मन से सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं. वहीं, उनकी मां का भी रो रोकर बुरा हाल था. अंतिम यात्रा में कई सेलेब्स शामिल हुए. नीचे की स्लाइड में देखें सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा की कुछ भावुक कर देने वाली तस्वीरें.
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार से पहले उनकी गर्लफ्रेंड शहनाज गिल उन्हें एकटक देखती नजर आईं.
सिद्धार्थ की मौत के शहनाज किसी से भी बात नहीं कर रही हैं.
सिद्धार्थ की शव यात्रा निकालने से पहली की तस्वीर देखकर उनके फैंस बेहद भावुक हुए.
सिद्धार्थ की मौत से शहनाज सदमे में हैं. वह बार सिद्धार्थ का नाम ले रही हैं.
इस दौरान मुंबई पुलिस के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
सिद्धार्थ की एक झलक पाने के लिए शव गृह के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही.
इस दौरान शहनाज गिल काफी दुखी नजर आईं.
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के बाद उनकी मां को रोते हुए देखा गया.
सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में एली गोनी सहित कई सेलेब्स शामिल हुए.