परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचा सलमान का 'भाई', संगम में डुबकी लगाते हुए शेयर की तस्वीरें
आमिर खान की फिल्म 'धूम 3', टीवी शो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' और 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में नजर आने वाले सिद्धार्थ निगम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
सिद्धार्थ निगम ने टीवी की दुनिया पर अपना दबदबा बनाने के बाद सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी काम किया. जो दर्शकों ने खूब सराहा.
हाल ही में एक्टर परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे. जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. इसकी तस्वीरें सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में सिद्धार्थ निगम अपनी मां और भाई के साथ नजर आ रहे हैं. पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा कि, 'महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने का एक्सपीरियंस शब्दों में बयां करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर खड़े होकर, मुझे शांति और सुकून महसूस हुआ है.’
सिद्धार्थ ने आगे ये भी लिखा कि, 'ये एक परंपरा नहीं है, जिसे सिर्फ निभाना है. ये एक आध्यात्मिक जागृति है, ये एक ऐसा पल है जहां आप ईश्वर को खुद से जोड़ते हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ निगम आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे.
वहीं काम के साथ एक्टर सोशल मीडिया पर भी अपने फिटनेस के जरिए छाए रहते हैं. यहां उन्हें 11.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.