Shweta Bachchan Unseen Photos: पति निखिल संग ऐसे है बच्चन परिवार की बेटी के रिश्ते, ये तस्वीरें आज तक नहीं देखी होंगी
श्वेता बच्चन ने जहां फिल्मों में दूर बिजनेस में हाथ जमाया तो वहीं उनके पति निखिल नंदा भी काफी बड़े बिजनेसमैन हैं. श्वेता बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करती हैं और ऐसे में पति निखिल के साथ उनकी बहुत कम तस्वीरें ही पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए पति निखिल नंदा के साथ श्वेता बच्चन की कुछ अनसीन तस्वीरें. (Photo- Instagram)
श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की ये तस्वीर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से सामने आई थी. इस तस्वीर में निखिल और श्वेता की बॉन्डिंग हर किसी को काफी पसंद आई थी. बता दें कि श्वेता बच्चन रिश्ते में रणबीर कपूर की भाभी लगती हैं. निखिल नंदा रणबीर कपूर की बुआ ऋतु नंदा के बेटे हैं. (Photo- Instagram)
निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की ये अनसीन तस्वीर उनकी शादी की है. इस तस्वीर में भी दोनों के बीच काफी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बता दें कि श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की शादी 16 फरवरी 1997 को हुई थी. (Photo- Instagram)
श्वेता और निखिल दोनों ही बिजनेस पर्सन हैं. रियल लाइफ में श्वेता बच्चन काफी ग्लैमरस हैं. इस तस्वीर में आप श्वेता और निखिल की परफेक्ट जोड़ी की झलक देख सकते हैं. (Photo- Instagram)
श्वेता और निखिल दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं. इस जोड़ी के दो बच्चे हैं बेटी नव्या और बेटा अगस्त्या. (Photo- Instagram)
इस थ्रोबैक तस्वीर में निखिल और श्वेता को दोनों बच्चों के साथ किसी फैमिली ट्रिप पर एंजॉय करते देख सकते हैं. (Photo- Instagram)
तमाम शादी-ब्याह से लेकर पूजा और सेलिब्रेशन तक श्वेता बच्चन घर में सभी रस्में निभाती दिखाई देती हैं. ये तस्वीर अरमान जैन की शादी की है जहां भाभी श्वेता ने कई रस्में निभाई थीं. तस्वीर में श्वेता के पीछे उनके पति निखिल भी दिखाई दे रहे हैं. (Photo- Instagram)
बता दें कि श्वेता और निखिल की जोड़ी सभी को काफी पसंद हैं. इसके साथ ही श्वेता जहां अपने परिवार की लाडली बहू हैं तो वहीं निखिल भी बच्चन परिवार के प्यारे दामाद हैं. (Photo- Instagram)