Shura Khan Baby Shower: येलो ड्रेस में ट्विनिंग कर अरबाज-शूरा ने दिए पोज, सलमान समेत पूरी फैमिली का दिखा स्वैग, देखें तस्वीरें
अपने बेबी शावर के लिए शूरा खान ने येलो कलर का लूज ऑफ शोल्डर गाउन कैरी किया था. इसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
वहीं अरबाज खान अपनी वाइफ के साथ येलो में ट्विनिंग करते नजर आए. येलो शर्ट और व्हाइट पैंट में वो काफी हैंडसम दिख रहे थे.
बेबी शावर के बाद अरबाज और शूरा ने एक साथ पैप्स को पोज भी दिए. इस दौरान शूरा बेबी बंप पर हाथ रखकर पोज देती दिखाई दीं.
जन्नत जुबैर अपने भाई अयान के साथ शूरा के बेबी शावर में शामिल हुईं. इस दौरान निया शर्मा को भी उनके साथ पोज देते देखा गया.
सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर भी इस सेरेमनी का हिस्सा बनीं. फ्लोरल प्रिंटेड ब्लेजर पैंट पहने वो काफी अच्छी लग रही थीं.
शूरा के बेबी शावर में अरबाज की भांजी अलीजा अग्निबोत्री भी पहुंचीं. व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस में वो काफी प्यारी दिख रही थीं.
सलमान की सौतेली मैं हेलेन का इस दौरान क्लासी लुक देखने को मिला. ऑफ व्हाइट सूट में वो बहुत खूबसूरत दिख रही थीं.
अरबाज की बहन अर्पिता कैजुअल लुक में नजर आईं. वहीं प्रिंटेड सूट में अलवीरा अपने पति संग पोज देती दिखीं.
खान फैमिली के बच्चों ने भी पैप्स को पोज दिए. कजिन्स के बीच गजब का याराना देखने को मिला.
सोहेल खान और अलीजा को अपनी मां सलमा खान के साथ पोज देते भी देखा गया. इस दौरान लूलिया वंतूर समेत कई मेहमान भी साथ खड़े दिखे.
गौहर खान भी शूरा को बधाई देने पहुंची थीं. ऑफ व्हाइट लूज ड्रेस मे वो ताफी गॉर्जियस लग रही थीं.
सरगुन मेहता और रवि दुबे भी इस खास इवेंट का हिस्सा बने. वहीं फ्लोरल ड्रेस पहन रिद्धिमा पंडित भी खान फैमिली को बधाई देने पहुंची थीं.