Shreyas Talpade Net Worth: कभी बस का किराया तक नहीं दे पाते थे..आज कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं श्रेयस तलपड़े, जानिए नेटवर्थ
श्रेयस तलपड़े इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम 3’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं बीते दिन शूटिंग के दौरान ही एक्टर हार्ट अटैक की वजह से अचानक बेहोश हो गए थे. जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर की नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.
श्रेयस तलपड़े आज बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक्टर की लाइफ में एक ऐसा दौर भी था. जब उनके पास बस का किराया देने तक के पैसे भी नहीं होते थे. लेकिन आज एक्टर ने खुद को इस काबिल बना लिया है कि उनके गैराज में एक नहीं बल्कि कई सारी लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं.
श्रेयस ने अपनी एक्टिंग का हुनर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं मराठी और साउथ सिनेमा में बखूबी दिखाया है. इसके अलावा ओटीटी पर भी एक्टर के नाम का डंका बजता है. ये एक्टर की कड़ी मेहनत ही है कि कभी बस का किराया तक ना दे पाने वाले, श्रेयस आज करोड़ों की मालिक हैं.
श्रेयस अब एक एक्टर होने के साथ-साथ सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं. बात करें एक्टर की नेटवर्थ की तो रिपोर्ट्स के अनुसार ये करीब 37 से 40 करोड़ के बीच की है.
इसके अलावा बात करें श्रेयस की फीस की तो आज एक्टर एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूल करती हैं.
वहीं गाड़ियों की बात करें तो एक्टर के गैराज में मर्सिडीज बेंज है, होंडा अकॉर्ड, ऑडी क्यू7 और ऑडी A8L जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.