अंबानी पार्टी में मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जानें कौन हैं राहुल मोदी?
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. श्रद्धा अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग से फैंस का दिल चुरा लेती हैं. बॉलीवुड के टॉप विलेन में से एक शक्ति कपूर की बेटी बेहतरीन सिंगर भी हैं.
श्रद्धा कपूर की 'आशिकी' के तमाम दीवाने हैं. बात अदाकारी की हो या बेहतरीन आवाज की, उनका जिक्र जरूर होता है. एक्ट्रेस ने फिल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी.
श्रद्धा कपूर हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ नजर आईं.
राहुल मोदी के साथ श्रद्धा कपूर को देखकर पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा और राहुल रिश्ते में हैं और दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक श्रद्धा या राहुल ने डेटिंग की खबरों पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है.
आपको बता दें कि राहुल मोदी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर रह चुके हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर फीमेल लीड के तौर पर दिखी थीं. इसके अलावा उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों के लिए बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' जल्द ही आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव ,पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी लीड जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं.