वो एक्टर जिसने पहले ही कर दी थी अपनी मौत की भविष्यवाणी, जानिए क्यों हुआ था सुपरस्टार को ये एहसास
संजीव कुमार को बॉलीवुड में हरि भाई के नाम से जाना जाता है. आज भी फैंस उनकी ‘अंगूर’ और ‘शोले’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बड़े चाव से देखते हैं. संजीव कुमार का एक्टिंग करियर बेहद ही छोटा रहा था. क्योंकि उन्होंने 47 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था.
हैरानी कि बात तो ये है कि इस बात को एक्टर पहले से ही जानते थे कि वो 50 साल से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएंगी. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना सालों पहले खुद संजीव कुमार ने अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी.
एक्टर की ये भविष्यवाणी आगे चलकर सच भी साबित हुई थी. इसका जिक्र उनकी किताब 'एन एक्टर्स एक्टर: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी ऑफ संजीव कुमार' में लेखक हनीफ जावेरी ने किया था.
हनीफ जाफरी ने इसमें संजीव कुमार और तबस्सुम के बीच एक बातचीत का खुलासा किया था.जब एक्टर से पूछा गया था कि अभी तो उम्र में बहुत छोटे हैं तो उन्होंने कई फिल्मों में बुजुर्ग का रोल आसानी से क्यों कर लिया.
इसपर एक्टर ने बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि, 'मैं बूढ़ा नहीं होऊंगा, क्योंकि मैं अपने परिवार के बाकी मर्दों की तरह 50 से अधिक नहीं जी पाऊंगा..इसलिए, मैंने स्क्रीन पर बुढ़ापे का भी अनुभव कर लिया है.’
बता दें कि इसके बाद 6 नवंबर 1985 को संजीव कुमार की 47 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी. उनको दिल का दौरा पड़ा था. वहीं 6 महीने बाद उनके भाई किशोर ने भी दुनिया छोड़ दी थी.