'शोले' में न तो 'जय' को मिली थी ज्यादा फीस और न ही 'गब्बर' को, ये स्टार हुआ था सबसे ज्यादा मालामाल, जानें पूरी स्टार कास्ट की फीस
शोले में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जय की भूमिका निभाई थी. न्यूज 18 के रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता ने अपने किरदार के लिए 1 लाख रुपए चार्ज किए थे.
इस कल्ट क्लासिक में धर्मेंद्र को वीरू के रोल में देखा गया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन संग उनकी दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है. न्यूज 18 के मुताबिक इस फिल्म के लिए दिग्गज अभिनेता को सबसे ज्यादा 1.5 लाख रुपए मिले थे.
ठाकुर बलदेव सिंह के रोल में संजीव कुमार को देखा गया था. उन्होंने भी अपने परफॉर्मेंस से ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई थी. फिल्म के लिए एक्टर ने 1.25 लाख रुपए चार्ज किए थे.
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने शोले में बसंती का रोल प्ले किया था. न्यूज 18 के रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस को 75 हजार रुपए दिए गए थे.
बिग बी की पत्नी जया बच्चन भी शोले में नजर आईं थी. उन्हें इस फिल्म के लिए 35 हजार रुपए मिले थे.
गब्बर का आइकॉनिक रोल अमजाद खान ने निभाया था. आज भी उनके डायलॉग्स ऑडियंस के जहन में हैं. इस फिल्म के लिए अभिनेता को 50 हजार मिले थे.
मैकमोहन ने सांभा का रोल निभाया था. न्यूज 18 के खबर के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए महज 12 हजार रुपए दिए गए थे.