HT Most Stylish Awards 2022: शिल्पा शेट्टी से शहनाज गिल तक, अपने रेड कार्पेट लुक से कहर ढा गईं ये हसीनाएं
अवॉर्ड फंक्शन हो और सितारे सज-धजकर उसमें शामिल होने न पहुंचे, ऐसा तो हो नहीं सकता. हाल ही में मुंबई में देर रात 'एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2022' (HT Most Stylish Award Night 2022) में सितारों का ऐसा ही कुछ जमावड़ा देखने को मिला. इस इवेंट में कई हसीनाओं ने अपने लुक से महफिल की रौनक बढ़ा दी. चलिए दिखाते हैं आपको उनकी झलकें...
सबसे पहले बात करें एक्ट्रेस शेट्टी (Shilpa Shetty) के लुक्स की तो उन्होंने ब्लड रेड कलर का फ्रंट स्लिट ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लगीं.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने ग्रे-ब्लैक रंग में गाउन पहना था. उनका लुक बिल्कुल सिंडरेला की तरह लग रहा था.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इस अवॉर्ड फंक्शन में अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थीं. दोनों लाइट ब्लू कलर के आउटफिट में ट्यूनिंग करते नजर आए.
90 के दशक की खूबसूरत अदाकार रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी ग्लैमर बिखेरने से पीछे नहीं हटीं. ब्लू और पर्पल शेड आउटफिट में पहुंची एक्ट्रेस को स्टाइल लीजेंड (फीमेल) का खिताब मिला.
थाई हाई स्लिट ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन गाउन में कृति सेनन (Kriti Sanon) कयामत ढा रही थीं. उन्हें 'इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश (फीमेल)' अवॉर्ड से नवाजा गया.
एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) भी इस अवॉर्ड फंक्शन में ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने रेड कार्पेट पर उतरी थीं. एक्ट्रेस का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया.
तस्वीर में आप देख सकते हैं, तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने इस मौके पर एक ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.