एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Karwa chauth 2022: सुनीता कपूर के घर सज-धज कर पहुंची शिल्पा शेट्टी, महीप कपूर और भावना पांडे, पति संग दिए परफेक्ट पोज
अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने अपने घर पर करवा चौथ पूजा का बड़ा आयोजन रखा था, जहां शिल्पा शेट्टी, नताशा दलाल समेत कई स्टार वाइफ्स शिरकत करती नजर आईं.
करवा चौथ 2022
1/7

बीते दिन देशभर में करवा चौथ की धूम देखने मिली. आम हो या खास हर किसी ने व्रत रखकर अपने पति के लंबी उम्र की कामना की. इस खास मौके पर अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने अपने घर पर करवा चौथ की पूजा रखी थी, जिसमें तमाम बॉलीवुड वाइफ्स सज धज कर इस पूजा में शामिल हुईं. अब सोशल मीडिया पर सभी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
2/7

पूजा में पहुंचीं संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर (Maheep Kapoor) पेटल प्रिंटेड को-अर्ड सेट में नजर आईं. करवा चौथ के रस्म के बाद कपल को एक साथ कैमरे में पोज देते देखा गया.
3/7

कुछ समय पहले विवादों में आ चुके शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मीडिया के सामने नहीं आते हैं. इस वजह से पैपराजी एक्ट्रेस के साथ उनकी तस्वीरें नहीं क्लिक कर पाए. वैसे करवा चौथ के रस्म के लिए शिल्पा सुर्ख लाल साड़ी में पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं.
4/7

चंकी पांडे की पत्नी और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे (Bhawna Panday) यहां ब्राइट पिंक सूट में नज़र आईं. वहीं पास में खड़े उनके पति हाथ में पूजा की थाल लिए दिखाई दिए.
5/7

एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे अपनी बहू शजा मोरानी के साथ इस सेलिब्रेशन में पहुंचीं थीं. ऐसे में जब बात कैमरे में कपल पोज देने की आई तो अनिल कपूर ने उन्हें कंपनी दे दी.
6/7

इसके आलावा एक्ट्रेस नीलम कोठारी भी सुनीता कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुईं. नीलम ने मल्टीकलर ग्रीन और पिंक कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना हुआ था. रस्म के बाद वह अपने पति समीर सोनी के साथ नजर आईं.
7/7

डेविड धवन की पत्नी करुणा धवन ट्रेडिशनल येलो ड्रेस में पहुंचीं. सुनीता कपूर के घर के बाहर दोनों एक साथ तस्वीर क्लिक करवाते दिखे.
Published at : 14 Oct 2022 11:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























