‘मुंज्या’ की सक्सेस के बाद पेरेंट्स संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Sharvari Wagh, येलो सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत
फिल्म 'मुंज्या' में शरवरी वाघ के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस खुशी में एक्ट्रेस हाल ही में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची.
शरवरी वाघ ने सिद्धिविनायक मंदिर में अपने पेरेंट्स के साथ मत्था टेका. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में शरवरी वाघ ट्रेडिशनल लुक में दिखी. उन्होंने येलो कलर के अनारकली सूट पहना हुआ था.
शरवरी वाघ ने अपना ये ट्रेडिशनल लुक सेटल मेकअप औऱ बालों में बन बनाकर पूरा किया. पैरों में एक्ट्रेस ने गोल्डन कोल्हापुरी स्टाइल चप्पल पहनी थी.
शरवरी वाघ के साथ मंदिर में उनके माता-पिता भी नजर आए. एक्ट्रेस के मां ने साड़ी पहनी थी और उनके पिता शॉर्ट कुर्ते में नजर आए.
शरवरी ने मंदिर में दर्शन करने के बाद पैपराजी को अपने पेरेंट्स संग खूब पोज दिए. उनकी ये तस्वीरें फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी वाघ बहुत जल्द एक्शन फिल्म 'वेदा' में नजर आने वाली हैं. जिसमें वो जॉन अब्राहम संग स्क्रीन शेयर करेंगी.