सुपरहिट थी शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना की जोड़ी, फिर काका की इस हरकत से परेशान होकर एक्ट्रेस ने बना ली थी दूरी
दरअसल 70-80 के दौर को राजेश खन्ना का दौर कहा जाता है. उस दौरान उनका स्टारडम ऐसा था कि हर डायरेक्टर काका के साथ काम करने के लिए बेताब रहता था.
इस दौरान उन्होंने शर्मिला टैगोर संग कई फिल्में की. जो सारी ब्लॉकबस्टर हिट रही. ऐसे में दोनों की जोड़ी भी सुपरहिट कहलाने लगी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि इस जोड़ी ने एकसाथ काम करना बंद कर दिया.
दरअसल इस बात का जिक्र राजेश खन्ना की लाइफ पर लिखी गई किताब ‘डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना’ में किया गया है. जिसमें शर्मिला टैगोर ने भी एक प्रस्तावना लिखी थी.
इस किताब में काका के बारे में बात करते हुए शर्मिला ने लिखा था कि एक वक्त पर वो काका से बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी. उनकी लेटलतीफी ने शर्मिला को इस कदर परेशान कर दिया था कि वो दूसरे एक्टर्स के साथ काम करने में ज्यादा सहज होती थी.
वहीं राजेश खन्ना को भी एक एक्ट्रेस के साथ ज्यादा फिल्मों में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं था. क्योंकि काका को लगता था कि इससे दर्शकों का उत्साह कम हो जाता है.
बता दें कि राजेश खन्ना का निधन कैंसर की वजह से साल 2012 में हुआ था. उस दौरान एक्टर 69 साल के थे.
वहीं बात करें शर्मिला टैगोर की तो एक्ट्रेस आज भी हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं. आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘गुलमोहर’ में देखा गया था.