21 की उम्र में की शादी, फिर हिट होकर भी 40 बार दिया फिल्म के लिए ऑडिशन, बर्थडे पर जानें शरमन जोशी की खास बातें
दरअसल हम बात कर रहे हैं टैलेंटिड एक्टर शरमन जोशी की. जिन्होंने फिल्मों में रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक हर किरदार निभाया औऱ लोगों का खूब दिल जीता.
लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि शरमन जोशी ने अपनी एक्टिंग का सफर गुजराती थिएटर से शुरू किया था. फिर फिल्म 'गॉडमदर' के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली.
इसके बाद 'स्टाइल', 'एक्सक्यूज मी' ‘गोलमाल’ '3 इडियट्स', और 'रंग दे बसंती' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. जिसमें लोगों ने भी उनके काम की खूब तारीफ की.
आपको जानकर हैरानी होगी जब एक्टर को फिल्म ‘फरारी की सवारी’ का ऑफर मिला तो इसके लिए उन्होंने 40 बार ऑडिशन देना पड़ा था. तब जाकर एक्टर को वो रोल मिला था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो शरमन जोशी ने खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा संग शादी की है. उनकी शादी महज 21 साल की उम्र में हो गई थी.
बता दें कि आज इस कपल के तीन बच्चे हैं ख्याना जोशी, और जुड़वां बच्चे वारयन और विहान जोशी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शरमन जोशी आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे.