Throwback Bollywood: लगातार दी थी 25 फिल्में फ्लॉप, फिर भी कपूर फैमिली के इस एक्टर को मिला था सुपरस्टार का टैग
पिछले कई सालों से कपूर फैमिली ने बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाया हुआ है. इस परिवार के कई एक्टर आज इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में हम जिसकी बात कर रहे हैं. वो फैमिली के एक ऐसे एक्टर हैं. जिन्होंने लगातार एक, दो या तीन नहीं बल्कि 25 फिल्में फ्लॉप दी थी. बावजूद इसके वो सुपरस्टार कहलाते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं शम्मी कपूर की. जिन्होंने अपने करियर में ऐसा स्टारडम देखा था. जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है.
शम्मी कपूर पृथ्वीराज कपूर के छोटे बेटे और एक्टर शशि कपूर के बड़े भाई थे. शम्मी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. फिर जब उन्होंने होश संभाला तभी से वो अपने पेरेंट्स के साथ थिएटर में काम करने लगे.
बता दें कि शम्मी कपूर आख़िरी बार अपने पोते रणबीर कपूर की फिल्म में ‘रॉकस्टार’ में देखा गया था. फिल्म में वो शहनाई वादक के किरदार में दिखे थे.
इसके बाद शम्मी ने साल 1953 में आई फिल्म ‘जीवन ज्योति’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा को एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी.
लेकिन फिर शम्मी की लाइफ में एक ऐसा दौर आया जब उनका करियर नीचे गिरता गया. एक्टर ने एकसाथ 25 फ्लॉप फ़िल्में दी थी. हालांकि फैंस शम्मी कपूर के काम के इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने कभी भी एक्टर को नापसंद नहीं किया और इतनी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी उनको सुपरस्टार का दर्जा दिया.
शम्मी कपूर ने अपने लंबे करियर में ‘दिल देके देखो’, ‘जंगली’, ‘उजाला’, ‘चाइना गेट’, ‘जानवर’, ‘कश्मीर की कली’, ‘अंदाज’ जैसी कई शानदार फ़िल्में दी.
बता दें कि शम्मी कपूर आख़िरी बार अपने पोते रणबीर कपूर की फिल्म में ‘रॉकस्टार’ में देखा गया था. फिल्म में वो शहनाई वादक के किरदार में दिखे थे.