मन्नत से पहले इस फ्लैट में रहते थे शाहरुख खान, खुद की थी पहले घर की तस्वीरें शेयर
Shahrukh Khan And Gauri Khan First 3BHK Flat: आपको ये बात जानकर काफ़ी हैरानी होगी कि मन्नत (Mannat) में आने से पहले शाहरुख़ और गौरी एक 3 BHK फ्लैट में रहा करते थे. शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने अपने जीवन में काफ़ी प्रसिद्धि हासिल की है. चाहे फिर वो एक्टिंग को लेकर हो या फिर निजी जीवन को लेकर. लेकिन इसी बीच उनके बारे में एक ऐसी बात निकलकर सामने आई है, जिसे सुन कर हर कोई दंग रह जा रहा है. (Photo- Instagram)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने शादी के बाद मुंबई में सबसे पहले एक साधारण घर में अपना आशियाना सजाया. जिसके बाद में नए सफर की शुरुआत की. (Photo- Instagram)
शाहरुख़ खान ने गौरी खान का 1991 में हाथ थामा और अपने काम में सफलता हासिल करते चले गए. जिसके बाद उन्होंने एक 3 BHK फ्लैट लिया और उस बिल्डिंग का नाम था श्री अमृत. (Photo- Instagram)
अगर हम इस साधारण से अपार्टमेंट की व्याख्या करें तो इसमें लिविंग रूम को काले चमड़े के सोफे से सजाया तो वहीं उनके घर में डाइनिंग रूम में भी 4 लोगों के लिए लकड़ी की टेबल थी. (Photo- Instagram)
जिसके साथ-साथ एक लकड़ी का बुक रैक और खूबसूरत से फूलदान से उन्होंने इस एक सिंपल से घर को अपने सपनों का घर बना लिया. साथ ही इस घर में रहते हुए अपने सपने पूरे किए. (Photo- Instagram)
एक इंटरव्यू के समय शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने अपने उस पहले और बहुत ही साधारण घर की तस्वीरें भी शेयर की. जिसे गौरी खान ने बहुत ही खूबसूरती और ट्रेंडी तरीके से सजाया था. (Photo- Instagram)
आज भले ही बादशाह शाहरुख़ खान एक 6 मंजिला इमारत मन्नत (Mannat) में अपने परिवार के साथ शान और शोहकत से रहते हैं. इस बंगले की इस समय कीमत 200 करोड़ है. (Photo- Instagram)
लेकिन जिस घर में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) पहले रहा करते थे, उस घर को उन्होंने अब किराये पर दिया हुआ है. जिसकी पुष्टि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक की गयी है. (Photo- Instagram)